Independence Day Speech in Hindi: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर 1 मिनट का ऐसा दे दमदार भाषण के लोग तालिया ही बजाते रह जाए : प्रत्येक वर्ष स्कूल और कॉलेज में 15 अगस्त पर भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है। अगर आपने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने और भाषण देने की सोची है तो नीचे दिए उदाहरण के तौर पर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। इस 2 मिनट के भाषण में आप लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देंगे।

Independence Day Speech in Hindi: आज 15 अगस्त 2023 भारत के आजादी के 76 साल पूरे हुए। आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी दिन अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजादी मिली थी। लेकिन क्या आपको पता है कि यह आजादी हमें एकाएक नहीं मिली थी। बल्कि भारत देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के दशकों तक किए बलिदान त्याग और तपस्या का नतीजा है। इस देश को आजाद करने में देश के मतवालों ने अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया था। आज 15 अगस्त 2023 यह दिन और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है। इसके बाद आप 2 से 3 बार नारे लगा सकते हैं।
फिर यहां से शुरू कर सकते हैं
भारत में भारत की स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत 1857 के सिपाही विद्रोह से ही शुरू हो गई थी। जिसे भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नाम से जाना जाता है। भले ही यह विद्रोह असफल रहा था। लेकिन इसने देश में स्वतंत्रता की एक राह उत्पन्न कर दी थी। यहीं से भारत में ब्रिटिश की औपनिवेशिक शासन का अंत होना शुरू हो गया था। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जैसे कई संगठन बने जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई को पूरे देश में फैला दिया।
आजाद करने वालें के नाम
आज का दिन इस भारत मुल्क को आजाद कराने वाले उन सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का है। जिन्होंने स्वतंत्र भारत के सपने को साकार करने के लिए खुशी खुशी अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। मैं महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता हूं (यहां पर दो-तीन बार नारे लगा सकते हैं) जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इन्हीं की बदौलत आज हम सब एक आजाद देश की हवा में सांस ले पा रहे हैं।
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेज अफसर आजादी के इन मतवालों के हौसलों को नहीं डिगा पाए। इन्होंने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया। स्वतंत्रता सेनानियों के आंदोलनों से अंग्रेजी हुकूमत की बुनियाद हिलने लगी थी। वे कई बार जेल गए। लेकिन इनकी हिम्मत को जेल और जेलर कम कर पाए। आखिरकार, अंग्रेजों को भारत छोड़ना जाना ही पड़ा। लाखों लाख बार नमन है उन स्वतंत्रता सेनानियों की जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र मुल्क देने के लिए इतना बलिदान दिया। उसके बाद तीन चार नारे लगाकर अपने वक्त को बंद कर सकते हैं।
Independence Day Speech in Hindi Pdf Download: Click Here
ऐसे ही और दमदार भाषण के लिए ज्वाइन करें। Click Here

I am Pankaj Kumar. I am a blogger and content creator at Pk205889. I have experience in various fields which include current happenings in various fields including Government Jobs Updates, Government Schemes, Latest News Updates, Tech Trends, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance and etc.