Tiger 3 Box Office Collection Day 5: टाइगर 3 की बड़ी मुश्किल! 5 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस नहीं तोड़ पाई जवान- गदर 2 का रिकार्ड,

Tiger 3 Box Office Collection Day 5: टाइगर 3 की बड़ी मुश्किल!

Tiger 3 Box Office Collection Day 5: सलमान खान की फिल्म टाईगर 3 की बड़ी मुश्किल 5 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस नहीं तोड़ पाई जवान- गदर 2 का रिकार्ड, 5वें दिन का जाने कनेक्शन टाइगर 3 का 5 दिन का कलेक्शन देख सलमान खान के फैन हुए नाराज

Tiger 3 Box Office Collection Day 5: टाइगर 3 की बड़ी मुश्किल!
Tiger 3 Box Office Collection Day 5: टाइगर 3 की बड़ी मुश्किल!

Tiger 3 Box Office Collection Day 5: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाईगर 3 शुरू दिनों में घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का अकड़ा पार किया था, हालांकि अब फिल्म का गिरते कमाई से पता चल रहा है कि जवान या गदर 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल होगा।

मूवी का ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें

टाईगर 3 का कमाई में हर-रोज गिरावट 

Tiger 3 Box Office Collection Day 5: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाईगर 3 12 नवम्बर यानी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था, और फिल्म टाईगर 3 ने छप्पार फांर कमाई के साथ ओपनिंग किया था और 2 दिनों में 100 करोड़ का अकड़ा पार किया था, लेकिन फिल्म अब पांचवें दिन आते आते इसका कमाई बुरी तरह से गिर गया है। अ गर शुरु के दो दिनों को छोड़ दिया जाए तो फिल्म का कमाई हर रोज कम हो रही है।

Tiger 3 Box Office Collection Day 5 

सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की फिल्म टाईगर 3 पहले दिन 44.5 करोड़ का जबरदस्त ओपनिंग कनेक्शन किया था फिल्म दुसरे दिन धुंआधार कमाई करते हुए 58 करोड़ किया था जबकि तिसरें दिन टाईगर 3 फिल्म के कमाई में गिरावट गई है तिसरे दिन फिल्म 44.3 करोड़ का कमाई किया था, चौथे दिन टाईगर 3 ने 21. 1 करोड़ तक रही थी, लेकिन पांचवें दिन टाईगर 3 फिल्म ने 18.5 करोड़ में ही सिमटकर रह गई है।

Tiger 3 Box Office Collection – Details 

1st Day — 44.5 करोड़

2nd Day — 58 करोड़ 

3rd Day — 44.3 करोड़ 

4th Day — 21.1 करोड़ 

5th Day — 18. 5 करोड़

Total Collections. 187.65 करोड़

जवान और गदर 2 का नहीं टुटा रिकार्ड 

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाईगर 3 घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 2 दिन में छप्पार फांर कमाई करते हुए 100 करोड़ कर लिया था, लेकिन अब सलमान-कैटरीना की फिल्म टाईगर 3 का बड़ी मुश्किल क्योंकि फिल्म का हर-रोज गिरावट देखने को मिल रहा है ऐसे में जवान और गदर 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल होगा। बता दे कि इस साल (2023) रिलिज हुई शाहरूख खान की फिल्म जवान ने 5वें दिन 39.1 करोड़ का शानदार बिजनेश किया था और सनी देओल की फिल्म गदर 2 5वें दिन 55. 4 करोड़ का छप्पार फांर कमाई किया था।

  1. टाईगर 3 5वें दिन 18.5 करोड
  2. जवान 5वें दिन 39.1 करोड़ 
  3. गदर 2 5वें दिन 55.4 करोड़
  4. टाईगर 3 के बारे में 

मुनीश शर्मा के डायरेक्टर और यशराज स्पाई युनिवर्सल के बैनर के तले बनी फिल्म टाईगर 3 टाईगर फ़्रेंचाइज़ी का तीसरा भाग है जबकि पहले ही एक था टाइगर और टाईगर जिंदा है सिनेमाघरो में रिलीज़ हो चुका है इन तीनों फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आई है वहीं विलेन के रोल में इमरान हाशमी लोगों को खुब पसन्द आ रहे हैं।

पूरा फिल्म का रिव्यू देखने के लिए : Click Here

टाइगर 3 के रिलीज होने के बाद लगातार लोग इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं अगर आप भी इसकी अपडेट लगातार प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए टेलीग्राम चैनल से हमें ज्वॉइन करें।