Twitter and Elon Musk: ट्यूटर में फिर से किए बड़े बदलाव : नमस्कार दोस्तों टि्वटर जिसके बारे में लगभग भारत के सभी जनता जानती है। ट्विटर एक ऐसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जा पर आपको प्रत्येक लोगों के पर्सनल हैंडल देखने को मिलती है। यहां पर आपको दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति को फॉलो करने का मौका मिलता है। जिन्हें आप उनके पर्सनल अकाउंट के जरिए उनके बीच एक नया संबंध स्थापित करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी दोस्तों की अभी हाल ही की न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार एलॉन मुस्क ने न्यूटन के नियम में फिर से बड़े बदलाव कर दिए हैं। अगर आपका टि्वटर अकाउंट है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए।
Twitter Latest Update
दोस्तों जब से ट्विटर को एलन मस्क ने 40 बिलियन डॉलर में खरीदा है। तब से वह ट्विटर के प्रत्येक रूल में कुछ न कुछ चेंज एस कर रहे हैं। अभी हाल ही के अपडेट के अनुसार न्यूज़ मीडिया में खबरें फैल रही है कि आने वाले समय में एलन मस्क टि्वटर में फोन पर और गूगल पर जैसे फीचर भी ऐड करेगा। जी हां दोस्तों आप लोगों ने सही सुना। आने वाले कुछ समय में अब आप ट्विटर से भी पैसे का भुगतान एक दूसरे को कर सकेंगे। फोन रिचार्ज या किसी भी प्रकार का पेमेंट आपको टि्वटर अकाउंट में ही सारे पेमेंट के फीचर मिल जाएंगे। यह अपडेट आश्चर्यजनक है लेकिन अभी आपको आगे और भी बहुत सी चीजें जानने को मिलेंगे।
Twitter Account deletion
आपको जानकर हैरानी होगी दोस्तों कि पहले टि्वटर अकाउंट पर किसी कंट्रोवर्शियल कॉमेंट या ट्वीट करने पर आपके टि्वटर हैंडल अकाउंट को डिलीट कर दिया जाता था। लेकिन एलन मस्क ने इस नियम को बदल दिया है। अब से आप टि्वटर पर किसी भी प्रकार की एक्टिविटी करें आपके अकाउंट डिलीट नहीं किए जाएंगे। टि्वटर अकाउंट रिलेशन को लेकर एलॉन मुस्क का मानना है कि हर जगह फ्रीडम होनी चाहिए। अब से किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी ट्विटर पर देखने को नहीं मिलेगी। दोस्तों आने वाले समय में इसका आंसर उल्टा भी पड़ सकता है। यानी कि कोई भी एरा गैरा अभी यूट्यूब पर कुछ भी बोल कर चला जाएगा।
Twitter account verification
ऐसे ही एक बड़ी अपडेट ट्विटर को लेकर एलॉन मुस्क ने दिया कि अब किसी भी व्यक्ति को ग्रीन मार्ग आसानी से मिल सकता है। दोस्तों ट्विटर पर पहले आपके अकाउंट में ग्रीन मारकर तब दिया जाता था जब आपके फॉलोअर्स 100000 हो जाते थे। लेकिन अब से या नियम चेंज हो चुके हैं। अब अगर आपको अपने टि्वटर अकाउंट में ग्रीन स्क्रीन पिक चाहिए तो आपको $8 का पेमेंट करना होगा। उसके बाद आपका टि्वटर अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा और आपके टि्वटर अकाउंट में लौटेगी भी लग जाएगा। इसके अनुसार अगर आपके ट्विटर अकाउंट पर एक लाख फॉलो और नहीं भी है तो भी आपके अकाउंट में ब्लू टिक लगा रहेगा।
Twitter account
दोस्तों ट्विटर को जॉब एलोन मस्क खरीदने जा रहे थे। तब लोगों ने इस पर कई तरह के मीन बनाएं। कुछ लोगों ने कहा कि एलोन मस्क मार्च प्लान छोड़कर ट्विटर प्लान कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि एलोन मस्क लोगों को $8 में ब्लू टेक और फ्रीडम बेच रहे हैं। कई लोगों का तो यह भी कहना था कि एलॉन ट्विटर अकाउंट इसलिए खरीद रहे हैं क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड ने उनको ट्विटर अकाउंट से अनफॉलो कर दिया था। कुछ लोगों ने कहा कि एलन मस्क बड़े हैं खुले दिल के आदमी हैं और वह चाहते हैं कि ट्विटर व प्रत्येक आदमी एक समान दिखे। आपका क्या राय है नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Twitter Account follow now : Click Here
Go to Home Page: Click Here

I am Pankaj Kumar. I am a blogger and content creator at Pk205889. I have experience in various fields which include current happenings in various fields including Government Jobs Updates, Government Schemes, Latest News Updates, Tech Trends, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance and etc.